हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 6 -- वर्ष 2000 में झारखंड बंटवारे के बाद बिहार ने विधानसभा चुनाव में पहली बार 60 फीसदी से अधिक मतदान का नया रिकॉर्ड बनाया है। यह करीब 65 फीसदी पहुंच गया। मतदान का यह आंकड़ा वर्ष 2020 में हुए पिछले चुनाव से करीब 8 फीसदी अधिक है। राज्य बंटवारे के बाद 25 वर्षों में पांच विधानसभा चुनाव हुए, मगर कभी भी मतदान का आंकड़ा 57 फीसदी से अधिक नहीं गया। बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक सबसे अधिक मतदान 56.93 फीसदी 2020 में हुआ था। वहीं सबसे कम 45.85 फीसदी मतदान अक्तूबर 2005 में हुआ।2010 से बढ़ रहा महिलाओं के मतदान का आंकड़ा इससे पहले बिहार में 60 फीसदी से अधिक (62.57 फीसदी) वोटिंग 2000 में हुई थी, जब बिहार का बंटवारा नहीं हुआ था। उसके बाद 2005 में बिहार विधानसभा के दो चुनाव (फरवरी और अक्तूबर में) हुए, जिसमें 50 फीसदी से भी कम वो...