खगडि़या, अगस्त 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के विभिन्न थानों द्वारा बीते 24 घंटे में 26 फरारियों, वारंटियों व शराबियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद 20 फरारियों व वारंटियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब सेवन करने के मामले में 11, शराब कारोबार मामले में एक, एनडीपीएस मामले में भी एक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि हत्या के प्रयास मामले में पांच फरारी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अपहृता को भी बरामद किया गया है। जबकि छह वारंटियों को जमानतीय धारा के तहत थाने से ही जमानत पर रिहा किया गया है। वाहन जांच के दौरान 84 हजार वसूला जुर्माना खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के विभिन्न थानों द्वारा सोमवार को चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान 84 ह...