खगडि़या, अप्रैल 24 -- बीते 24 घंटे में 12 गिरफ्तार, 11 भेजे गए न्यायिक हिरासत बीते 24 घंटे में 12 गिरफ्तार, 11 भेजे गए न्यायिक हिरासत खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के विभिन्न क्षेत्र में बीते 24 घंटे में पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाइ में 12 फरारियों, वारंटियों व शराबियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं देशी कट्टा व गोली भी बरामदए किए गए हैं। एसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि गिरफ्तार 12 में एक शराबी, लूट कांड मामले में तीन, रंगदारी मांगने व शराब कांड मामले में एक-एक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई में एक देशी कट्टा, एक मिसफायर गोली, एक खोखा, चार बाइक, एक चार पहिया वाहन व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार 12 लोगों में से 11 को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। जबकि एक वारंटी को जमानतीय धा...