सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- सीतामढ़ी। इस मॉनसून सीजन का यह पहला अवसर है जब इतनी भारी बारिश हुई है। बारिश से सड़कें और गलियां तालाब बन गई। शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक 198.1 एमएम बारिश हुई है। सांख्यिकी विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार वापस हो रहे मानसून ने शनिवार को नया रिकॉर्ड कायम कर कर दिया। बीते 24 घंटे में जिले में 198.1 एमएम बारिश हुई। वहीं अक्टूबर महिना के पांच दिन में भी रिकॉर्ड औसतन बारिश 270.6 एमएम बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक बारिश सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में 371.0 एमएम बारिश हुई। इसके बाद बथनाहा प्रखंड में 262.8 एमएम बारिश हुई। वहीं सबसे कम बारिश परसौनी प्रखंड में 151.4 एमएम बारिश तो बाजपट्टी प्रखंड में 152.2 एमएम बारिश हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...