चम्पावत, जून 15 -- चम्पावत। भाजपा की ओर से केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सादगीपूर्ण तरीके से जश्न का इजहार किया गया। इस अवसर पर खटकना पुल में पार्टी की ओर से प्रोफेशनल मीट प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह बल्दिया और प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले भर से आए प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ.बीसी जोशी की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में मुख्यवक्ता दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षो में भारत को विकसित बनाने का अमृतकाल की शुरूआत की गई है। प्रधानमंत्री का कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के...