नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार के गठन के बाद से देश में बढ़ते बैंक धोखाधड़ी के मामलों को लेकर सरकार को घेरा है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पिछले 11 वर्षों में बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 416 फीसदी की वृद्धि हुई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की रगों में धोखाधड़ी और जालसाजी भरी है। पिछले 11 वर्षों में बैंक धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। खरगे ने हिंदी में पोस्ट कर कहा कि केंद्र सरकार के 11 सालों में 6,36,992 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले हुए हैं। यानी बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 416 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसके साथ नकली नोट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के बाद भी पिछले छह स...