अल्मोड़ा, जनवरी 5 -- अल्मोड़ा। नशा तस्करी रोकथाम के लिए बीता साल पुलिस के लिए बेहतर रहा। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में करीब सवा तीन करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े। साथ ही 95 आरोपियों को जेल भेजा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने थाना-चौकी पुलिस के अलावा एसओजी को नशा तस्कारी रोकथाम के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस की टीमों ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए। वर्ष 2025 की बात करें तो पुलिस ने तीन करोड़ 26 लाख 48 हजार रुपये की स्मैक, चरस, गांजा और अफीम को बरामद किया। इन मामलों में 95 आरोपियों को जेल भी भेजा। पुलिस की ओर से 62 मुकदमे दर्ज किए गए। जिले में 14.757 किलो चरस, 248.53 ग्राम स्मैक, 881.30 किग्रा गांजा और 1.14 किग्रा अफीम बरामद की। एसएसपी ने बताया कि जिले को नशा मुक्त करने के प्रयास लगातार जारी है। बीते साल इसमें काफी हद तक सफलता ...