फतेहपुर, अप्रैल 8 -- फतेहपुर। साल दर साल बिजली की डिमांड में इजाफा होने के कारण गर्मी में उपभोक्ताओं को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मार्च 2024 के सापेक्ष इस मार्च में करीब दस प्रतिशत बिजली का लोड बढ़ चुका है। वहीं लोड बढ़ने के चलते आने वाली फाल्टों में भी इजाफा होने लगा है। जिससे उपभोक्ताओं को पीने के पानी आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्मी की शुरुआत होते ही राधानगर ग्रामीण उपकेंद्र में आने वाली फाल्ट के कारण रविवार को देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बताते हैं कि उपकेंद्र में लगे स्विच यार्ड में खराबी आ जाने के बाद विभागीय कर्मी उसे दुरुस्त तो करने का प्रयास करते रहे। लेकिन कई बार स्विच यार्ड को दुरुस्त किए जाने के बाद आपूर्ति सुचारू करते ही वह होल्ड नहीं हो पा रही थी। जिससे बिजली की आंख मिचोली देर रात तक चलती रही। म...