बांका, नवम्बर 30 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बीते सप्ताह जिले में मौसम पूरी तरह सुहाना रहा। हालांकि साफ आसमान, मध्यम तेज गति से बहने वाली हवा और सुबह-शाम की ठंड ने जिलेवासियों की खूब परीक्षा ली। मगर दिन की तेज धूप ने लोगों को काफी हद तक राहत भी दी। वहीं दिन में तापमान सामान्य बने रहनें से दैनिक कार्यों पर कोई विशेष प्रभाव तो नहीं पड़ा। जिस कारण किसानों ने भी मौसम की अनुकूलता का लाभ उठाते हुए खेतों में रबी फसलों की तैयारी तेज कर दी। घरों और बाजारों में भी पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रभाव कम महसूस किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह राहत अधिक दिन नहीं रहने वाली है। बीते सप्ताह जिले का अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गत सप्ताह जिले का न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। ...