मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता बजट में प्रावधान करने के बावजूद नगर निगम बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में अलग-अलग स्रोतों से मिले करीब 259.39 करोड़ में से 147.60 करोड़ रुपए नहीं खर्च कर सका। अब विभिन्न मदों से जुड़ी इस शेष राशि का उपयोग चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में होगा। पिछले साल की निगम की आय और व्यय की समीक्षा में यह बात सामने आई है। समीक्षा में पता चला कि दो साल पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंचम वित्त आयोग व कुछ अन्य मदों की बची राशि का भी पूरा उपयोग नहीं हो सका है। इस कारण पिछले साल पंचम वित्त आयोग से आवंटन नहीं हुआ। इस मद में पूर्व से बचे 30.57 करोड़ में सिर्फ 6.62 करोड़ ही खर्च हो सके। इसी तरह 15वें वित्त आयोग (पीएल खाता), स्वच्छता अनुदान और वृद्धाश्रम मद में पिछले साल आवंटन नहीं हुआ और इनमें पहले से बची राशि भी ...