लखनऊ, अप्रैल 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मंडी परिषद आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मंडी शुल्क की दर में कमी किए जाने के बावजूद पिछले वर्ष 2023-24 की अपेक्षा इस वर्ष 2024-25 में कुल आय लगभग 278 करोड़ रुपये अधिक हुई है, जो पिछले वर्ष से 16.17 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1994.50 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है, जबकि गत वर्ष 1716.87 करोड़ रुपये की आय हुई थी। यह जानकारी कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी। वे गुरुवार को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 में हुई प्रगति को लेकर बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों म...