हरदोई, नवम्बर 28 -- हरदोई। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के बीते वित्तीय वर्ष के 26741 मनरेगा कार्य अभी भी अधूरे हैं। योजना की समीक्षा में अधूरे कार्यों को पूर्ण न करने पर कार्यक्रम अधिकारियों को चेतावनी दी जा चुकी है। चेतावनी जारी होने के 15 दिनों के बाद भी स्थिति जस की तस है। मुख्य विकास अधिकारी ने स्थिति संभालने के लिए खंड विकास अधिकारियों को एक और मौका दिया है। विभागीय वेबसाइट पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के अहिरोरी विकास खंड के 1479 कार्य अभी भी अधूरे प्रदर्शित हो रहे हैं। इसी तरह बेहंदर के 1457, कोथावां के 1106, बिलग्राम के 1393, मल्लावां के 739, सांडी के 1059, टोंडरपुर के 1338, भरावन के 1626, हरपालपुर के 1128, पिहानी के 1207, हरियावां के 1777, बावन के 1688, कछौना के 908, टड़ियावां के 1609, संडीला के 1278, माधौगंज के 1186, सुरसा के 1...