संभल, मई 21 -- बिजली विभाग की सख्त कार्रवाई और तकनीकी सुधारों ने इस बार गर्मी में ट्रांसफार्मरों की बल्ले-बल्ले कर दी है। जहां पिछले वर्षों में ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर धड़ाधड़ फुंकते थे, वहीं इस बार तस्वीर बदली हुई है। बिजली चोरी पर शिकंजा और आर्म्ड केबल के इस्तेमाल ने न केवल लाइन लॉस घटाया है, बल्कि ट्रांसफार्मर फेल्योर में भी 50% से अधिक की कमी दर्ज की गई है। पिछले वर्ष अप्रैल 2024 में जनपद के चंदौसी, गुन्नौर व संभल डिविजन में जहां 263 ट्रांसफार्मर फुंके थे, वहीं अप्रैल 2025 में यह संख्या घटकर महज 115 रह गई। संभल डिवीजन में यह गिरावट और भी स्पष्ट है जहां 2024 में अप्रैल माह में 109 ट्रांसफार्मर खराब हुए थे, वहीं 2025 में यह संख्या आधी से भी कम होकर सिर्फ 50 रह गई। अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि बिजली चोरी रोकथाम अभियान और ...