मधुबनी, फरवरी 18 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में बीते वर्ष 2024 में कालाजार के सिर्फ आठ मरीज मिले हैं। कालाजार उन्मूलन को लेकर लगातार स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। इसी कड़ी में मंगलवार से कालाजार छिड़काव टीम चिह्नित गांव में पहुंचकर छिड़काव शुरू कर दिया है। मरीजों की संख्या शून्य करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में वर्ष 2009 में 730 मरीज, 2010 में 630, वर्ष 2011 में 538, वर्ष 2012 में 415, वर्ष 2013 में 321, वर्ष 2014 में 256, वर्ष 2015 में 187, मरीज 2016 में 108, मरीज, 2017 में 85 मरीज, 2018 में 50, 2019 में 31,और 2020 में 28 मरीज 2021 में 24 तथा 2022 में 26 मरीज मिले हैं जिसमें वीएल के 16 वह पीकेडीएल के 10 मरीज मिले हैं। 2023 में 8 मरीज मिले हैं जिसमें वीएल के 6 व पीकेडीएल के 1 व एचआईवी के 1मरीज मिले हैं। वही 2024 में भीएल के ...