नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों के डिमांड हमेशा से रही है। दरअसल, ग्राहक बजट फ्रेंडली और शानदार माइलेज के लिए हैचबैक कार सिलेक्ट करते हैं। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, अगर डिमांड की बात करें तो टाटा टियागो (Tata Tiago) ने बाजी मार ली। बता दें कि टाटा टियागो ने सबसे ज्यादा 89 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,850 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि करीब 19,000 यूनिट बिक्री करके टॉप पोजीशन पर रही मारुति वैगनआर ने सिर्फ 36 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी। आइए जानते हैं टाटा टियागो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। धांसू हैं कार के फीचर्स फीचर्स के तौर पर कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सि...