लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। जिला सहकारी बैंक की मौजूदा प्रबंध समिति के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सोमवार को हजरतगंज स्थित बैंक कार्यालय पर समिति ने बैंक की प्रगति की समीक्षा की। बीते दो वर्षों में बैंक का लाभांश तीन गुने अधिक होने पर सदस्यों ने संतोष जाहिर किया। चेयनमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 23 जून 2023 को बैंक का लाभांश 17 लाख रुपए था। बीते दो वर्षों में यह बढ़कर 51 लाख से अधिक हो गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बैंक की सभी 20 शाखाओं पर खाद-बीज व ऋण लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। दो नई साधन सहकारी समितियां खोली गई हैं। अब जिले में साधन सहकारी समितियों की संख्या 89 से बढ़कर 91 हो जाएंगी। इसके साथ ही एक प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र भी अपनी सेवाएं जनता को दे रहा है। इस मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि वित्तीय वर्ष ...