हाजीपुर, जून 30 -- जंदाहा, संवाद सूत्र। जंदाहा महुआ पक्की सड़क में जंदाहा थाना के चकमहदीन गांव के पास बीते शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में शनिवार की शाम मौत हो गई। मृतक जंदाहा थाना के रोहुआ निवासी मुन्ना राय उम्र करीब 38 वर्ष बताया गया है। पीएमसीएच पटना में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के वाद रविवार की शाम शव उसके पैतृक आवास रोहुआ लाया गया। मृतक का शव उसके घर पहुंचते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंचे सगे संबंधी एवं स्थानीय लोगों द्वारा शोक संतप्त परिजनों को संभाले जाने का प्रयास जारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे मुन्ना रा...