कटिहार, नवम्बर 19 -- फलका, एक संवाददाता बीते दिनों मोंथा चक्रवर्ती तूफान को लेकर हुई बेमौसम बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों के धान की फसल को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई ही थी।वहीं बारिश के कारण अबतक जमीन गीला रहने से मक्का बुआई में विलंब होने से किसान हताश व परेशान नजर आ रहे हैं। किसान कुंदन कुमार,अनहद कुमार,राजेश कुमार,पिंटू यादव आदि ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण खेत अभी तक गीला है। जिससे मक्का बुआई के लिए खेत तैयार नहीं हो सका है,बुआई हेतु खेत तैयार करने के लिए अधिक जोत करके खेत सुखाय जा रहा है। जिससे खेत जुताई में अधिक खर्च लग रहा है,फिर भी मक्का बुआई में काफी विलंब हो रहा है। बुआई में विलंब होने से उपज पर भी काफी असर पड़ेगा। एक तो पहले ही बेमौसम बारिश ने धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़ दी है। उस पर ...