नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बीते छह महीने में भारत में 51 अरब डॉलर का हुआ विदेशी निवेश - सरकार बड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स के बीच सहयोग को बढ़ावा नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत में बीते छह महीनों में 51 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई)हुआ है। बुधवार को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने बताया कि एफडीआई में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टार्टअप डे को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप के क्षेत्र में काफी तेजी से काम हुआ है। बीते 10 वर्षों के दौरान कुल स्टार्टअप की संख्या दो लाख नौ हजार से अधिक पहुंच गई है। स्टार्टअप और एफडीआई को लेकर भाटिया ने कहा कि सरकार देश में विनिर्माण को मजबूत करने पर खास ध्यान दे रही है। नए-नए उत्पाद बन ...