नैनीताल, जुलाई 9 -- नैनीताल। एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार राय ने जिले के सभी एसडीएम समेत मुख्य शिक्षा अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी से कहा है कि बीते लोक सभा और विधान सभा चुनाव के लंबित देयकों के भुगतान संबंधित विवरण एक हफ्ते में जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल को उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि, बिलों के भुगतान की कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में उन्होंने सर्वसाधारण को भी सूचित किया है कि यदि उनके किसी भी प्रकार के देयक अवशेष हैं, तो वे एक सप्ताह के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय नैनीताल में जानकारी दें। यदि इस अवधि में ऐसा न किया गया तो मान लिया जाएगा, कि किसी भी प्रकार का कोई भी लंबित देयक अवशेष नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...