हरदोई, अक्टूबर 27 -- हरदोई। परिषदीय विद्यालयों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले 17 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। बीएसए ने समय सीमा बीतने के बाद भी विद्यालयों की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वाल की सूचना उपलब्ध न कराने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए दो दिन में सूची उपलब्ध करवाने को कहा है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 19 खंड शिक्षा अधिकारियों को 14 अक्टूबर तक विद्यालयों की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वाल की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब तक सुरसा और टोडरपुर विकास खंड को छोड़ कर किसी भी खंड शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड के अंतर्गत आने वाले परिषदीय विद्यालयों में से टूटी बाउंड्री वाले विद्यालयों की सूची नहीं उपलब्ध करवाई है। संबंधित विद्यालयों की जानकारी न उप...