मुरादाबाद, मई 5 -- रविवार की रात आंधी-बारिश से बिजली ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर कांठ बिजली घर में अगवानपुर बिजली घर से विद्युत आपूर्ति होती है। 11000 लाइन जंगल में होकर यहां बिजली घर तक पहुंच रही है। रविवार की रात लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी तूफान ने पिछले दिनों शुक्रवार की रात को आए आंधी तूफान की याद ताजा कर दी और लोग भयभीत हो गए हालांकि इस बार नागरिकों ने तो इसे झेल लिया लेकिन विद्युत विभाग पहले से जर्जर लाइन इस आंधी तूफान को नहीं झेल पाई डेढ़ दिन तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही, आज दिल शाम विद्युत आपूर्ति की जा सखी। पिछले दिनों कई विद्युत टीम लगाये जाने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति सुचारु होने में नगर में तीन दिन से अधिक का समय और देहात क्षेत्र के लोगों को तो एक सप्ताह से अधिक समय बिजली आपूर्ति...