लातेहार, नवम्बर 19 -- बेतला प्रतिनिधि । क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात मचाना जारी है। बीती रात हाथियों का झुंड ने पार्क से सटे ग्राम कुटमू के भंडार टोला में हरिहर बैठा, गिरवर बैठा,हरशु भूईंया,राजकुमार भूईंयां आदि किसानों के करीब डेढ़ एकड़ खेत में लगी धान की फसलों को खाकर और रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इस संबंध में पीड़ित किसानों ने उन हाथियों द्वारा हजारों रु मूल्य के धान की फसल बर्बाद किए जाने की बात बताते बड़ी मशक्कत से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ भगाने की बात कही। वहीं सभी पीड़ित किसानों ने हाथियों से हुई फसलों की क्षति के एवज में वन-विभाग से मुआवजे की मांग की है। इधर संबंधित वनरक्षी सह प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू ने किसानों को विभागीय प्रावधान के तहत मुआवजा भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।मालूम हो कि आए दिन जंगली हाथिय...