आगरा, अप्रैल 29 -- शहर में सोमवार की आधी रात के बाद तक एक बड़ी आबादी में अंधेरा छाया रहा। करीब आठ घंटे बिजली जाने से घरों में लगे इनर्वटर और सोलर पैनल सिस्टम काम छोड़ गए। गर्मी और उस पर भी मच्छरों का प्रकोप बढ़े होने से लोग रात भर बेचैन रहे। करीब 10 हजार घर बिना बिजली के रहे। मंगलवार तड़के बिजली आने के बाद लोगों को राहत मिली। सोमवार की शाम आठ बजे से अचानक बिजली की लाइन ब्रेकडाउन हो गई। जिससे शहर के प्रभु पार्क से पोषित इलाके नदरई गेट इलाके में अंधेरा छा गया। कुछ घंटों तक तो लोगों के घरों में इनवर्टरों व सोलर पैनलों ने आपूर्ति दी। इसके बाद वह भी काम छोड़ गए। उधर बिजली आपूर्ति जाते ही विद्युत कर्मी लाइनों को ठीक करने के लिए पेट्रोलिंग करने में लगे रहे। रात करीब दो बजे बिजली की आपूर्ति बहाल होने के बाद से राहत मिली। इसका असर सुबह की पेयजल आप...