मेरठ, दिसम्बर 31 -- वर्ष 2025 विदा होने को तैयार है। एशिया का प्रमुख सर्राफा मंडी के सर्राफा व्यापारियों को बीतते साल से टीस रह गई कि आखिर ज्वेलरी पार्क का सपना अधूरा रह गया। इसके अलावा बड़ा सवाल यह रह गया कि मेरठ के सर्राफा व्यापारियों का करीब 25 करोड़ रुपये की कीमत का सोना लेकर भागे बंगाली कारीगरों से रिकवरी कब होगी। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि बीतते साल के साथ एशिया का प्रमुख मेरठ सर्राफा मंडी के व्यापारियों के मन में दो बड़ी टीस रह गई। जिसमें ज्वेलरी पार्क का विषय अभी तक अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में हमारा प्रतिनिधित्व कर रहे एकमात्र जनप्रतिनिधि डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को छोड़कर अन्य जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों की उदासीनता इस मामले में खल रही है। इसके अलावा एक बहुत गंभीर विष...