संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को खुले एक सप्ताह का समय बीत गया। कांवेंट व नर्सरी विद्यालयों में जहां बच्चों की भीड़ लगी है। तो प्रवेश को लेकर भी लोग कतार लगाए हुए हैं। वहीं परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या नहीं बढ़ रही है। शिक्षा क्षेत्र पौली के ग्राम पंचायत धौरहरा में सोमवार को विद्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ दो बच्चे उपस्थित रहे। बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष लाखों करोड़ों रुपये पानी की तरह भले ही बहा दिए जा रहे हों, लेकिन परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर में कोई विशेष सुधार होते नहीं दिख रहा है। शिक्षा क्षेत्र पौली के ग्राम पंचायत धौरहरा में सोमवार को विद्यालय पर सुबह लगभग नौ बजे पहुंचने पर परिसर में गन्दगी का अम्बा...