पिथौरागढ़, मार्च 31 -- सेराघाट बीणेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। सोमवार को क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से कलश यात्रा निकाली। पंडित हेम कृष्ण महाराज ने कथा का बखान करते हुए कहा कि भागवत कथा आत्मशुद्धि का सर्वोत्तम माध्यम है, जिससे व्यक्ति अपने जीवन के समस्त कष्टों का निवारण कर सकता है। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भी वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। मुख्य पुरोहित आनंद बल्लभ उपाध्याय ने पूजन कार्य कराया। मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन जोशी ने बताया कि बीणेश्वर महादेव लोगों का आस्था का केंद्र है। यहां विधायक फकीर राम टम्टा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक मीना गंगोला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...