एटा, अप्रैल 19 -- बीडी पीकर खेत में फेंक दी। चिंगारी से गेहूं की फसल में आग गई। आग लगने पर ग्रामीण पहुंचे और खुद ही आग बुझाई है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसानों ने मुआवजा की मांग की हैं। थाना जैथरा के गांव प्रहलादपुरा में शनिवार दोपहर को गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। मामले की सूचना दमकल विभाग को देते हुए आग बुझाने में जुट गए। आग से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसान अनिल कुमार पुत्र रूप सिंह निवासी नगला भरत का तीन बीघा, रजनीश पुत्र रामेश्वर निवासी प्रहलादपुरा की एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि राह चलते किसी ने बीडी पीकर खेत में फेंक दी थी। इससे आग की घटना खेतो में किसी ने बीड़ी पीकर फेंक दी। इससे आगजनी की घटना हुई है...