नैनीताल, जुलाई 2 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के एकमात्र सरकारी अस्पताल बीडी पांडे जिला अस्पताल में आखिरकार दो दिन बाद एक्स-रे शुरू हो ही गए। बुधवार को एक्स-रे मशीन की तकनीकी खराब को दुरुस्त कर एक्स-रे शुरू कर दिए गए। जिला अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा आए दिन अलग-अलग कारणों से बाधित रहती है। आसपास के क्षेत्रों में कोई बड़ा सरकारी अस्पताल न होने के कारण लोग इसी अस्पताल पर निर्भर रहते हैं। गर्भवतियों समेत करीब 60 से 70 मरीज औसतन रोजाना अस्पताल में एक्स-रे कराने पहुंचते हैं। लेकिन बीते सोमवार को मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण एक्स-रे नहीं हो सके। मरीजों को मासूय लौटना पड़ा। कई मरीजों ने हल्द्वानी आदि क्षेत्रों का रुख कर लिया। इसमें समय और खर्च दोनों अधिक हुए। मशीन की खराबी दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी नहीं सुधारी जा सकी। जिसके चलते मंगलवार ...