बागेश्वर, अगस्त 12 -- कोतवाली पुलिस ने बीडी पांडे कैंपस में जागरूकता की पाठशाला लगाई। छात्र-छात्राओं को बढ़ते आपराधों से बचाव को किया जागरूक किया। एंटी ड्रग कमेटी का गठन किया। एसआई दीवान सिंह रौतेला ने नए कानून, नशे के सेवन व इसके दुष्परिणामों, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे में बताया। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने के लिए आगे आने की अपील की। साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, हेल्पलाइन नंबर112 आदि के बारे में जानकारी दी गई। एंटी ड्रग कमेटी का गठन किए किया गया। आठ चालकों के खिलाफ कार्रवाई सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह के नेतृत्व में नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह न...