पटना, दिसम्बर 4 -- बीडी कॉलेज के एनसीसी कैडेट प्रशांत कुमार गिरी का चयन गणतंत्र दिवस के परेड के लिए हुआ है। 26 जनवरी को राजपथ पर होनेवाले परेड में वे 'सॉर्ड अपॉइंटमेंट' के रूप में बिहार-झारखंड निदेशालय का नेतृत्व करेंगे। यह सम्मान केवल उन कैडेटों को मिलता है जो अनुशासन, परेड कौशल और नेतृत्व क्षमता में उत्कृष्ट होते हैं। प्रशांत वर्तमान में राजनीति विज्ञान विभाग के पांचवें सेमेस्टर के छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज परिवार और एनसीसी अधिकारियों ने गर्व व्यक्त किया है। बीडी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने कहा कि यह हमारे कॉलेज और पूरे निदेशालय के लिए गौरव का क्षण है। प्रशांत ने अनुशासन और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...