पटना, दिसम्बर 11 -- बीडी कॉलेज, पटना की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई गुरुवार को सात दिवसीय शिविर के लिए नरेंद्रपुर (प्रखंड जीरादेई, जिला सिवान) रवाना हुई। शिविर में कॉलेज के 40 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। टीम का नेतृत्व एनएसएस संयोजक विशाल विजय व प्राचीन इतिहास विभाग की डॉ. स्वर्णा कुमार कर रही हैं। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने टीम को रवाना किया। परिवर्तन संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, कृषि, महिला सशक्तीकरण, आजीविका, सामुदायिक रंगमंच और खेल जैसे विषयों पर युवाओं को अनुभवात्मक सीख प्रदान करना है। शिविर के दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राएं विभिन्न गांवों में जाकर सामाजिक जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला समूहों के साथ संवाद और सामुदायिक गतिविधियों में भाग लेंगे।

हि...