रुडकी, जून 22 -- रामनगर में बीड़ी कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में कारोबारी के कुछ परिचित लोगों से भी पूछताछ कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी कमल बत्रा बीड़ी कारोबारी हैं। शहर के मेनबाजार में उनका प्रतिष्ठान है। शुक्रवार को उनके परिवार के लोग किसी रिश्तेदारी में घूमने गए थे। सुबह दस बजे वह भी मकान पर ताला लगाकर प्रतिष्ठान पर चले गए। उनके जाने के बाद चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात समेत लाखों का माल साफ कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में कारोबारी के परिचितों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने चोरी की...