मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। चरथावल ब्लाक के गांव अलावलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ कुछ राजनैतिक लोगों की राजनीति वहां की शिक्षा व्यवस्था को बाधिक कर रही है। शिक्षकों को परेशान कर रहे बीडीसी के विरोध में ग्रामीण डीएम व एसएसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार मिश्रा से मिलकर गांव का माहौल बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को परेशान करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। चरथावल ब्लाक के गांव अलावलपुर में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय में प्रधानाध्यापिका शिमला देवी के साथ अन्य महिलाएं शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। कुछ दिन पूर्व बीईओ अमरवीर सिंह को शिक्षकों ने अवगत कराया था कि गांव का एक बीडीसी सदस्य अजय कुमार सैनी खुद को हिंदू संगठन के नाम से डरा रहा है। वह शिक्षकों की वी...