शामली, जून 26 -- कैराना क्षेत्र के गांव ऐरटी निवासी बीडीसी सदस्य ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ब्लॉक प्रमुख पर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया है। बुधवार को ऐरटी निवासी बिजेन्द्र पुत्र रघुवीर ने डीएम अरविन्द कुमार चौहान को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह बीडीसी वार्ड-79 का सदस्य है। वार्ड में प्रमुख निधि से कोई भी विकास कार्य नही हुआ है। कैराना ब्लॉक प्रमुख ने अपने निधि से वित्तीय अनियमितताएं करते हुए अपने गांव ऊंचा गांव में अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए गांव के अंदर के कार्य कराये गए, लेकिन कई बार निवेदन किए जाने के बावजूद भी वार्ड में कोई कार्य नही कराया गया। सदस्य ने प्रमुख निधि से विकास कार्य कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...