चंदौली, दिसम्बर 4 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह किसी वैवाहिक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह भोजपुरी गाने की धुन पर कुछ युवकों के साथ फायरिंग कर रहे हैं हालांकि 'हिन्दुस्तान' सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हर्ष फायरिंग जैसे कृत्य न केवल समाज में असुरक्षा की भावना बढ़ाते हैं बल्कि यह आम नागरिकों के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से जांचा गया और हर्ष फायरिंग करने वाले अभिषे...