अमरोहा, जून 2 -- क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या के मामले में फरार आरोपी चौदह माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। अदालत के आदेश पर दोनों आरोपियों के घरों की कुर्की भी की जा चुकी है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी 40 वर्षीय क्षेत्र पंचायत सदस्य सतपाल पुत्र खानचंद खड़गवंशी का गोली लगा हुआ शव 6 मार्च 2024 की सुबह उनके ही खेत के पास सूखे तालाब में पड़ा मिला था। सतपाल के बेटे नितिन ने गांव के खूब सिंह व विनोद पुत्रगण वीर सिंह, राजेंद्र पुत्र गुलाब सिंह व सतपाल पुत्र परमा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। हालांकि, पुलिस की जांच में चारों लोग निर्दोष पाए गए। जांच-पड़ताल में सामने आया कि मर्डर गांव के नेपाल व उसके भाई मुनेश पुत्रगण जोगराज ने किया था। जबकि, सतपाल को घर से बुलाकर लाने में अशोक ...