गंगापार, अप्रैल 19 -- मांडा विकास खंड के ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड पांच व महुआरी कला वार्ड 43 क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पद के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। उपचुनाव के मांडा के निर्वाचन अधिकारी कुमार गौरव सहायक अभियंता सिंचाई प्रयागराज व एडीओ पंचायत मांडा रमाकांत पांडेय ने जानकारी दी कि अधिसूचना के अनुसार 22 अप्रैल को पर्चा दाखिल होंगे। 23 अप्रैल को पर्चों की जांच व 24 अप्रैल को नाम वापसी व चुनाव चिह्न आबंटन होगा। दो मई को मतदान तथा पांच मई को मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...