हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- भीमताल। धारी ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख भावना आर्य की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक राम सिंह कैड़ा और ब्लॉक प्रमुख भावना आर्य ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना। जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की सड़क, बिजली, पेयजल आदि समस्याओं को उठाया और समस्याओं को दूर करने की मांग की। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बृजवासी, जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी, दीपक बिष्ट, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...