रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम दरऊ में बीडीसी मेंबर के पिता पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को आलिम पुत्र अकरम अहमद की चुनावी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी। उसी घटना के दौरान बीडीसी मेंबर अर्शी के पिता साजिद खान उर्फ केके पर भी आरोपियों ने फायरिंग की थी और उनकी कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। साजिद खान ने तहरीर में बताया था कि वह कार में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे, तभी हथियारों से लैस आरोपियों ने उन पर जान से मारने की नीयत से राइफल और बंदूकों से फायरिंग की। इसमें वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने आठ आरोपियों को नामजद किया था। रविवार की रात पुलिस ने राहत खान पुत्र लिताफत खान निवासी दरऊ को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया...