पीलीभीत, अगस्त 7 -- बुधवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में विकास कार्यो पर चर्चा की गई। वार्डो में नए कार्यो को लेकर प्रस्ताव मांगे गए। इस बीच17 ग्राम प्रधान और 15 बीडीसी बैठक से नदारत रहने की चर्चा रही। एमएलसी प्रतिनिधि और ब्लाक प्रमुख के पुत्र कमलेश गंगवार ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र मे उनकी मां की निगरानी में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ब्लाक सभागार में बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख राम देवी ने की। कृषि विभाग के एडीओ राजेश कुमार ने कृषि विभाग और सोलर पैनल से जुड़ी योजनाओं को विस्तार ने बताया। जल निगम और लघु सिचाई के जेई डीबी गाइन ने जल जीवन मिशन में गांवों में शुद्ध पेयजल योजना जल्द शुरू कराने की बात कही। छह माह में गांवों की खोदी गई सड़कों को दुरुस्त करा दिया जाएगा। जेई विद्युत संत कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हरपाल न...