रामनगर, जनवरी 13 -- रामनगर। संवाददाता ब्लॉक सभागार में मंगलवार को बीडीसी की बैठक हुई। जिसमें जंगल से सटे गांव में वन्यजीवों से सुरक्षा का मुद्दा छाया रहा। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर उरेड़ा के तहत दो सौ सोलर लाइटें लगवाने की मांग रखने के साथ बिजली- पानी कनेक्शन समेत करीब 70 शिकायतें आईं। जिन्हें निस्तारण को संबंधित विभाग को भेजे गए हैं।मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी के अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि जो भी समस्याएं आ रही है। उनका संबंधित अधिकारी करें और इसकी जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधि को भी दें। उन्होंने कॉर्बेट जंगल से सटे गांवों में वन्यजीव के हमलों को देखते हुए उरेड़ा विभाग से दो सौ सोलर लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की करीब 70 समस्याओं...