छपरा, फरवरी 24 -- रसूलपुर थाने के लाकठ छपरा गांव में हादसा पुलिस ने कार चालक व उसके पिता को पकड़ा एफआईआर में जान मारने की नीयत से देह पर गाड़ी चढ़ाने की बात रसूलपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव में रविवार की रात एक भोज में खाना खाने के बाद गांव की सड़क पर टहल रहे एक व्यक्ति की कार से कुचलकर मौत हो गयी। मृतक लाकठ छपरा गांव के निवासी थे और रसूलपुर पंचायत की बीडीसी सदस्य कामिनी देवी के पति व प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह उर्फ भुवर सिंह (50) थे। हादसे की सूचना पाते ही रसूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व आक्रोशित लोगों को शांत कराया व शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया । दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों का आक्रोश देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक रजनीश कुमार गोल्डी और उसके ...