टिहरी, अक्टूबर 14 -- जाखणीधार ब्लॉक के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए पांच दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसमें विषय विशेषज्ञ सदस्यों को योजना निर्माण,क्रियान्वयन,बजट,निगरानी सहित विभिन्न सत्रों में कई अहम जानकारी देंगे। मंगलवार को ब्लॉक सभागार टिपरी में उत्तराखंड पंचायती राज विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित क्षमता विकास प्रशिक्षण का ब्लॉक प्रमुख राजेश नौटियाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। बीडीओ रोशन लाल ने बताया कि कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था,क्षेत्र पंचायत विकास योजना सहित जिला योजना और अन्य योजनाओं के संबंध में गहन जानकारी देंगे। साथ ही ब्लॉक का बजट बनाने, मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्य, जल संरक्षण, जल संवर्धन के संबंध में भी बताया जाएगा। इ...