गोपालगंज, फरवरी 21 -- -प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध एकजुट होने लगे बीडीसी सदस्य और मुखिया - बैठक कर बनायी रणनीति,वरीय पदाधिकारियों से करेंगे शिकायत फुलवरिया। एक संवाददाता। 19 फरवरी को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक के दौरान बीडीसी सदस्य अकबर अली के इस्तीफे के बाद प्रखंड पंचायत समिति की राजनीति गरमा गई है। इस्तीफे से आक्रोशित बीडीसी सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रानी देवी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पूर्व प्रखंड प्रमुख मुन्नी खातून के पांडेय परसा स्थित आवास पर बीडीसी सदस्यों की एक अनौपचारिक बैठक हुई। इसमें प्रखंड प्रमुख रानी देवी द्वारा बीडीसी सदस्यों के साथ कथित भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ रणनीति तैयार की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प...