मुरादाबाद, फरवरी 27 -- ब्लॉक सभागार में बीडीसी की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 5 करोड़ के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई। इसके अलावा ब्लॉक परिसर में दुकान निर्माण पर भी सहमति जताई गई। गुरुवार को हुई बीडीसी की बैठक में 5 करोड़ के कार्यों को मंजूरी दी गई, ब्लॉक कार्यालय परिसर में 20 दुकानों का निर्माण कराया जाने के अलावा सभी गांव में हाईमास्ट लाइट लगने पर सहमति जताई गई।खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सरकार की योजनाएं सदन में रखी। बैठक में भारी तादात में क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चन्द्रा ने स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की जानकारी दी, कहा की सभी ऐसे व्यक्ति जो 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। वह टीवी, हेपेटाइटिस, एचआईवी, कुष्ठ, ब्लड प्रेशर,शुगर आदि की जांच सरकारी अस्पताल में निशुल्क करा...