हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- लालगंज, संवाद सूत्र। एक साल बाद शनिवार को प्रखंड सभागार में हुई बीडीसी की बैठक में जनहित से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए। पिछली बैठक 26 सितंबर 2024 को हुई थी। बीच में एक तिथि निर्धारित हुई थी पर किसी कारणवश बैठक नहीं हो सकी थी। मुखिया संघ अध्यक्ष गणेश राय ने बसंता जहानाबाद घाट कार्तिक पूर्णिमा, गंगा दशहरा आदि अवसरों पर लगने वाले मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने और लालगंज को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही उन्होंने वैशाली कोडरमा ट्रेन का ठहराव लालगंज पकड़ी रेलवे स्टेशन पर कराने के लिए रेल महा प्रबंधक को इससे संबंधित प्रस्ताव पारित कर भेजने की मांग की। उन्होंने कहा की वैशाली कोडरमा रेल वैशाली से बहुत सुबह खुलती है और उसके बाद हाजीपुर रुकती है। उधर, से लौटने के दरम्यान भी काफी...