सीवान, सितम्बर 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रखंड प्रमुख रूबी खातून की अध्यक्षता में बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया। वहीं इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की गयी। गायघाट पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र चौहान ने मध्य विद्यालय गायघाट में पहले से बने हुए विद्यालय के भवन और अब जर्जर अवस्था का मुद्दा उठाया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों एवं बच्चियों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग शौचालय जरूरी है। वहीं पियाउर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने उजरहां स्थित प्राथमिक विद्यालय के चहादीवारी हेतु मुद्दा उठाया। मन्द्रापाली एवं गायघाट के पंचायत समिति सदस्य ने विद्युत पोल लगाने का मुद्दा उठाया।...