गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- उचकागांव, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विश्वजीत कुमार यादव ने की। बैठक में नल-जल योजना, बाल विकास परियोजना और पथ निर्माण विभाग से जुड़े मुद्दे प्रमुख रूप से छाए रहे। बीडीसी सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि रामाशीष सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को दुरुस्त कर शीघ्र चालू कराने का मुद्दा उठाया। वहीं जमसड़ पंचायत के बीडीसी सह उप प्रमुख श्रीकृष्ण सिंह कुशवाहा ने थावे-लाइन बाजार सड़क के चौड़ीकरण की मांग रखी। उचकागांव पंचायत की बीडीसी नजरुल बीबी ने कुचायकोट-मैरवां सड़क को स्टेट हाइवे अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल किए जाने का प्रस्ताव रखा। थावे-लाइन बाजार सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बीडीओ ...