आरा, जून 6 -- -एक भी मुखिया बीडीसी की बैठक में उपस्थित नहीं हुए, उदवंतनगर, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख अनंती देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में उप प्रमुख चिंता देवी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे। एक भी मुखिया बीडीसी की बैठक में उपस्थित नहीं हुए। बैठक की शुरुआत पूर्व की समीक्षा के साथ शुरू हुई। मनरेगा का मुद्दा सदन में गरमाया रहा। नवादा बेन के पंचायत समिति सदस्य रामाशंकर राय ने मनरेगा जेई पर अधिक कमीशनखोरी, मनरेगा में जेसीबी का धड़ से उपयोग करवाने और प्लांटेशन में धांधली का मामला उठाया। इस पर सदस्यों ने कहा कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी विभागीय लापरवाही से अभी तक न तो वेंडर का पेमेंट हुआ है और न ही लाभुकों को समुचित व्यवस्था मिली। वहीं कुसुम्हां पंचायत में दो व...